कंपनियां

Shriram Housing: श्रीराम हाउसिंग में हिस्सा लेंगी मुबाडला, वारबर्ग!

खबरों के मुताबिक यह सौदा 5,300 करोड़ से 6,500 करोड़ रुपये में हो सकता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 01, 2024 | 11:53 PM IST

संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी फंड कंपनी मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी और वारबर्ग पिनकस श्रीराम हाउसिंग फाइनैंस में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए श्रीराम फाइनैंस के साथ बात कर रही है। श्रीराम फाइनैंस ने कल इसकी पुष्टि की थी कि वह कारोबार बढ़ाने की खातिर पूंजी जुटाने के लिए आवास ऋण देने वाली अपनी कंपनी के मूल्यांकन का पता लगाने की सोच रही है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे जाने पर कंपनी ने यह भी बताया कि वह इस सदंर्भ में निवेशकों के साथ बात कर रही है। वैश्विक दिग्गज मुबाडला और वारबर्ग से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कंपनी ने कहा, ‘हम श्रीराम फाइनैंस का कारोबार बढ़ाने के लिए पूंजी जुटाने की बात कर रहे हैं।

अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। कई निवेशकों के साथ बातचीत चल रही है।’ खबरों के अनुसार बेन कैपिटल भी श्रीराम हाउसिंग फाइनैंस की दौड़ में थी। वारबर्ग ने इस बारे में बिज़नेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया। मुबाडला ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं की।

खबरों के मुताबिक यह सौदा 5,300 करोड़ से 6,500 करोड़ रुपये में हो सकता है। श्रीराम हाउसिंग फाइनैंस में श्रीराम फाइनैंस की 84.82 फीसदी हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी में से ज्यादा शेयर प्राइवेट इक्विटी दिग्गज वैलिएंट कैपिटल मैनेजमेंट के पास है।

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में श्रीराम हाउसिंग फाइनैंस का शुद्ध मुनाफा 67 फीसदी बढ़कर 62.1 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी के प्रबंधन वाली संपत्तियां बढ़कर 13,762 करोड़ रुपये रही। श्रीराम हाउसिंग फाइनैंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी रवि सुब्रमण्यन ने कहा, ‘बीते तीन साल में कंपनी ने 56 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि दर से वृद्धि की है। हम लगातार नए इलाकों में विस्तार कर रहे हैं और कारोबार वृद्धि के लिए हमारे पास पर्याप्त पूंजी भी है।’

First Published : May 1, 2024 | 11:33 PM IST