श्याम स्टील बनाएगी सीमेंट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:42 PM IST

पश्चिम बंगाल  की प्रमुख इस्पात कंपनी श्याम स्टील इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश में 1000 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात एवं सीमेंट संयंत्र स्थापित करेगी।


कंपनी ने इस संयंत्र की स्थापना के लिए हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने भारत में अपने विस्तार कार्यक्रम के तहत यह नया संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है। कंपनी इसी तरह के संयंत्र पुरुलिया और खड़गपुर में भी स्थापित करेगी जिन पर संयुक्त रूप से तकरीबन 3000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।


कंपनी के एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘मध्य प्रदेश में कंपनी के सीमेंट और इस्पात संयंत्रों की क्षमता 10 लाख टन प्रति संयंत्र होगी। कंपनी ने 500 मेगावाट की क्षमता वाला एक कैप्टिव विद्युत संयंत्र भी स्थापित करने की योजना बनाई है।’ उन्होंने बताया, ‘हम प्रस्तावित संयंत्र में टीएमटी सरिया का निर्माण करेंगे, जिससे करीब 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।’


कंपनी ने मध्य प्रदेश में प्रस्तावित निवेश के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी की ओर से इस प्रस्तावित संयंत्र के लिए भूखंड की पहचान और खरीद की जानी अभी बाकी है। अधिकारी ने कहा, ‘यदि कंपनी को भूमि खरीद में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो सरकार ने पसंदीदा इलाकों में भूमि मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।’


कंपनी दुर्गापुर और वर्द्धमान जिले और हावड़ा में एकीकृत इस्पात संयंत्र चलाती है। 2006-07 में कंपनी का सालाना कारोबार तकरीबन 450 करोड़ रुपये रहा था जिसके चालू वर्ष के दौरान 1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाने की संभावना है। टीएमटी सरिया एवं ढांचागत निर्माण सामग्री बनाने वाली श्याम स्टील इंडस्ट्रीज की पूरे देश में उपस्थिति है।

First Published : May 5, 2008 | 11:21 PM IST