सिकल लॉजिस्टिक्स उतरेगी हवाई कार्गो कारोबार में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:44 AM IST

जहाजरानी कारोबार से जुड़ी कंपनी सिकल लॉजिस्टिक्स अधिग्रहण के जरिये हवाई कार्गो के कारोबार में उतरने की योजना बना रही है।


कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी हवाई कार्गों में एक मध्यम स्तरीय कंपनी के अधिग्रहण के बारे में विचार कर रही है, जिसका सालाना कारोबार 50 से 60 करोड़ रुपये है। सिकल लॉजिस्टिक्स की योजना एक 1500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक नया बंदरगाह बनाने की भी है।

कंपनी ने इसके लिए पांच राज्यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा और गोवा की पहंचान भी कर ली है। सिंकल लॉजिस्टिक्स के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बंदरगाह के लिए प्रस्तावित जगह पर अगले तीन महीनों में फैसला हो जाएगा और यह बंदरगाह अगले 12 महीनों में शुरू हो जाएगा। हमारा ध्यान लौह अयस्क और कोयले पर है। बंदरगाह उसी जगह बनाया जाएगा जहां कोयले और लौह अयस्क के आवागमन में बहुत कड़ी टक्कर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी इस परियोजना के लिए ऋण और इक्विटी के जरिये फंड इकट्ठा करेगी।

सिकल ने कर्नाटक के पश्चिमी तट पर करवार में लगभग 800 रुपये के कंटेनर टर्मिनल के लिए बोली लगाई है। कंपनी ने अपनी विदेशी साझेदार कंपनी सिंगापुर टर्मिनल ऑपरेटर पीएसए से दूसरी बार हाथ मिलाने के बजाए भारतीय साझेदार कंपनी के साथ मिलकर इस परियोजना के लिए बोली लगाई है। पीएसए टर्मिनल्स ने चेन्नई से 30 किलोमीटर दूर इन्नोर बंदरगाह के लगभग 1,300 करोड़ रुपये वाले कंटेनर टर्मिनल के लिए एबीजी के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी का संयची मुनाफा वित्त वर्ष 2007-08 के लिए 11 प्रतिशत बढ़कर 50.2 करोड़ रुपये हो गया।

First Published : July 11, 2008 | 11:41 PM IST