Representative Image
रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल आवास परियोजनाओं के लिए हर साल 1,000-1200 करोड़ रुपये की जमीन खरीदेगी। कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि जोरदार उपभोक्ता मांग को देखते हुए यह फैसला किया गया।
उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि पिछले दो साल में सभी खंडों में आवास की मांग बहुत मजबूत रही है। इनमें किफायती खंड, मध्यम आय खंड, प्रीमियम खंड और लक्जरी खंड शामिल हैं। अग्रवाल को उम्मीद है कि बेहतर आर्थिक वृद्धि से मांग की गति बनी रहेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी विकास योजनाओं के तहत जमीन खरीदने के लिए हर साल 1,000-1200 करोड़ रुपये निवेश करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के अलावा कंपनी आवास परियोजनाओं के विकास के लिए भूस्वामियों के साथ साझेदारी के लिए भी तैयार है।