एसआईएल बढ़ाएगी प्रीइंजीनियर्ड में हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:42 PM IST

जिंदल समूह की सहायक कंपनी सर्वप्रिय इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसआईएल) प्रीइंजीनियर्ड इमारतों के क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 30 फीसदी कराना चाहती है।


इस प्रीइंजीनियर्ड इमारतों के बाजार की कुल कीमत 300 करोड़ रुपये है। इस बाजार में अभी कंपनी की हिससेदारी 10 से 15 फीसदी के बीच ही है। जिंदल मैकटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पवन जिंदल ने बताया कि एसआईएल के प्री -इंजीनियर्ड सेवाओं के ग्राहकों की सूची में दिल्ली मैट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन भी शामिल है। कंपनी इसके लिए लगभग 4500 टन का फैब्रीकेशन भी कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी हरियाणा में भी 14 गोदाम बनाने वाली है। इसके लिए कंपनी इसी तकनीक का इस्तेमाल कर लगभग 1000 टन फैब्रिकेशन करेगी। जिंदल समूह की ही दूसरी सहायक कंपनी जिंदल मैक्टेक प्राइवेट लिमिटेड भी नालागढ़ में नया इन्सुलेटिड सैंडविच संयंत्र भी लगाने जा रही है। जिंदल ने बताया कि इस परियोजना के पहले चरण के लिए कंपनी ने 45 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है।


इस संयंत्र की सालाना क्षमता 20 लाख वर्ग मीटर का इंसुलेटिड पैनल बनाने की होगी। नालागढ़ के अलावा भी कंपनी का एक और संयंत्र गुड़गांव में भी है। कुछ ही हफ्तों में कंपनी का मानेसर स्थित संयंत्र भी कार्य करना शुरू कर देगा। जिंदल ने बताया कि नए संयंत्रों के शुरू होने के बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 45 लाख टन वर्ग मीटर सालाना हो जाएगी। ऐसा होने के साथ ही कंपनी भारत में इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी बन जाएगी। जिंदल मैक्टेक की योजना इस बाजार में 30 फीसदी हिस्सेदारी करने की है।

First Published : April 16, 2008 | 1:08 AM IST