कंपनियां

सिंगापुर की एक्सलरेट ने स्टिरअप में हिस्सा खरीदा

इस सौदे के तहत केवी रामकृष्ण (कोटक प्राइवेट इक्विटी के पूर्व सीईओ) और केवी रामानंद (एक्सएलश्योर इंडिया के सीईओ) स्टिरअप के बोर्ड में शामिल होंगे

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 05, 2024 | 11:08 PM IST

सिंगापुर की एक्सलरेट ने भारत की स्टेकहोल्डर कम्युनिकेशन कंसल्टेंसी स्टिरअप में हिस्सेदारी ली है। पहले एआईसीएल कम्युनिकेशंस के नाम वाली स्टिरअप की पर्यावरण, सामाजिक एवं प्रशासनिक (ईएसजी) संचार एवं कॉरपोरेट रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता है। एक्सीलरेट एक एकीकृत प्रशासन, जोखिम प्रबंधन और अनुपालन (जीआरसी) और ईएसजी निवेश प्लेटफॉर्म है।

कंपनी ने कहा है, ‘एक्सलरेट के लिए यह अधिग्रहण विश्वस्तरीय प्रबंधन टीमों, आधुनिक प्रौद्योगिकियों और क्षेत्र विशेषज्ञों को ऱमनीतिक भूमिका में साथ लाने की दिशा में उठाया गया अग्रणी कदम है जिससे कि जीआरसी और ईएसजी के क्षेत्रों में क्षेत्रीय आधार पर व्यापक समाधान पेश किए जा सकें।’

अरविंद अग्रवाल द्वारा प्रवर्तित स्टिरअप कॉरपोरेट रिपोर्टिंग और एकीकृत रिपोर्टिंग, सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग और ईएसजी संचार से संबंधित स्टेकहोल्डर कम्युनिकेशन के क्षेत्र में एक सक्रिय कंपनी है। इस सौदे के तहत केवी रामकृष्ण (कोटक प्राइवेट इक्विटी के पूर्व सीईओ) और केवी रामानंद (एक्सएलश्योर इंडिया के सीईओ) स्टिरअप के बोर्ड में शामिल होंगे।

First Published : April 5, 2024 | 11:08 PM IST