अफ्रीकी शेर के शिकार के लिए सिंगटेल भी साथ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:45 PM IST

भारती एयरटेल दक्षिण अफ्रीकी मोबाइल कंपनी एमटीएन ग्रुप के अधिग्रहण के लिए सिंगापुर टेलिकॉम लिमिटेड (सिंगटेल) के साथ मिलकर बोली लगा सकती है।


हालांकि ई-मेल से इस बारे में पूछने पर सिंगटेल के प्रवक्ता एंडरिनी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। भारती एयरटेल ने बताया कि एमटीएन ग्रुप लिमिटेड से अभी बातचीत चल रही है, लेकिन यह शुरुआती चरण में है।


वैसे पिछले हफ्ते भारती इस तरह के किसी अधिग्रहण की संभावना से मुकर गई थी। जबकि सोमवार को दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एमटीएन ने अपने शेयरधारकों से कहा था कि कंपनी के शेयरों के अधिग्रहण के बारे में बातचीत चल रही है। इसलिए शेयरधारक कंपनी के शेयरों में डील करते वक्त थोड़ी सावधानी बरतें।


सूत्रों ने भी यही जानकारी दी थी कि भारती एयरटेल एमटीएन ग्रुप लिमिटेड के 51 फीसदी शेयर खरीद सकती है। इसके अलावा अधिग्रहण की दौड़ में रिलायंस समूह के भी शामिल होने की बात कही गई थी। हालांकि रिलायंस ने भी ऐसी किसी भी संभावना से इनकार कर दिया था।


बहरहाल, एयरटेल अगर एमटीएन की पूरी हिस्सेदारी खरीदना चाहे तो उसे तकरीबन 1500 अरब रुपये खर्चने पड़ सकते हैं। कंपनी के 6.1 करोड उपभोक्ता हैं और साल 2008 के अंत तक इसके ग्राहकों की संख्या 2.1 करोड़ और बढ़ने की उम्मीद है। एमटीएन होल्डिंग्स समूह में एमटीएन नेटवर्क ऑपरेटर, एमटीएन सर्विस प्रोवाइडर और एमटीएन सर्विस सोल्यूशंस समेत तीन दक्षिण अफ्रीकी कंपनियों की भी हिस्सेदारी है।


अभी नहीं लगाई बोली: भारती एयरटेल की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि कंपनी ने एमटीएन में पूरी या आंशिक हिस्सेदारी खरीदने के लिए अभी कोई बोली नहीं लगाई है।

First Published : May 7, 2008 | 12:31 AM IST