कंपनियां

SMC Global ने कंपनी के नाम और लोगो का दुरुपयोग करने वालों पर FIR दर्ज कराई

SMC Global ने अपनी FIR में पुलिस से अपील की है कि इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 07, 2025 | 8:11 PM IST

प्रमुख फाइनेंशियल कंपनी और इन्वेस्टमेंट व स्टॉक ब्रोकरेज सेवाएं देने वाली SMC Global Securitie ने साइबर अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। ये साइबर अपराधी कंपनी के नाम, लोगो, डायरेक्टर और कर्मचारियों के नाम का गलत इस्तेमाल कर नकली ट्रेडिंग एग्रीमेंट के जरिए निवेशकों को धोखा दे रहे हैं।

कंपनी ने की गहरी जांच की मांग

SMC Global ने अपनी FIR में पुलिस से अपील की है कि इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाए। कंपनी ने कहा, “हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी कंपनी के नाम का अनधिकृत उपयोग और इससे जुड़े धोखाधड़ी वाले कार्यों की पूरी तरह से जांच की जाए। दोषी व्यक्तियों या समूहों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना जरूरी है, ताकि ऐसे अवैध काम रोके जा सकें और आगे किसी को नुकसान न हो।”

SEBI के नाम का भी गलत इस्तेमाल

कंपनी के मुताबिक, ये साइबर अपराधी न केवल SMC Global के नाम और पहचान के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, बल्कि SEBI जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के नाम और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। आम जनता SEBI के नाम से धोखा खा रही है और जालसाज इसका फायदा उठा रहे हैं।

FIR में कई तरह के सबूत शामिल किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • फर्जी प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट
  • व्हाट्सएप पर नकली चैट के स्क्रीनशॉट, जिससे निवेशकों को लुभाने की कोशिश की गई
  • फर्जी कम्युनिकेशन की कॉपियां
  • नकली कंपनियों के साथ हुई बातचीत के दस्तावेज

पहले भी निवेशकों को दी गई थी चेतावनी

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में BSE और NSE ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर निवेशकों को आगाह किया था। उन्होंने बताया था कि कुछ धोखेबाज लोग सोशल मीडिया पर नकली ट्रेडिंग ऑफर देकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इन फर्जी कंपनियों ने नकली सर्टिफिकेट दिखाकर लोगों को लुभाने का प्रयास किया था।

First Published : March 7, 2025 | 8:08 PM IST