कोई और अमीर, किसी को लगा चूना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:01 PM IST

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि उसने वित्तीय वर्ष 2007-08 के अंतिम तिमाही में 3912 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया है।


जबकि पिछले साल चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,156 करोड़ रुपये था। अंतिम तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 36.27 फीसदी बढ़कर 37,575 करोड़ रुपये पहुंच गई।


कंपनी की चौथी तिमाही का लाभ डॉलर के मद में 38 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि पूरे वर्ष का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 63 प्रतिशत बढ़कर 19, 458 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2006-07 में कंपनी का मुनाफा 11,943 करोड़ रुपये था।


कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान कुल आय बढ़कर 1, 34, 338 करोड़ रुपये हो गई, जो साल 2006-07 में 1,12,171 करोड़ रुपये थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने दस रुपये के शेयरों पर 13 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है। रिलायंस के नतीजे से सोमवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की कीमत 0.20 फीसदी के उछाल के साथ 2,642.15 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई।


3912 करोड़ रु. चौथी तिमाही में लाभ
37575 करोड़ रु. चौथी तिमाही में आय


वित्तीय वर्ष 2007-08


आय – 134338 करोड़ रुपये
शुद्ध लाभ – 19,458 करोड़ रुपये


शेयरधारकों के लिए
10 रुपये के शेयरों पर 13 रुपये का लाभांश


बाजार पर असर
सोमवार को कंपनी के शेयर में 0.20 फीसदी का उछाल
2,642.15 रुपये प्रति शेयर तक कीमत पहुंच गई


टाटा को हो गया थोड़ा सा घाटा


प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की चौथी तिमाही के नतीजे चौकाने वाले रहे। कंपनी को वित्त वर्ष 2007-08 की अंतिम तिमाही के शुद्ध मुनाफे में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 6.17 फीसदी का नुकसान हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है कि टीसीएस को घटा उठाना पड़ा हो। कंपनी की सालाना आय 6.098 करोड़ रुपये रही, जबकि शुद्ध मुनाफा 1,254 करोड़ रुपये रहा।


-6.17% चौथी तिमाही में घटा मुनाफा
2.95% चौथी तिमाही में बढ़ी आय


वित्तीय वर्ष 2007-08


आय – 33863 करोड़ रुपये
शुद्ध लाभ – 5036 करोड़ रुपये


शेयरधारकों के लिए
प्रति शेयर पर 14 फीसदी का लाभांश


सत्यम की संपत्ति में हुआ इजाफा


सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज का शुध्द मुनाफा पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के 393.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.6 फीसदी बढ़कर 2007-08 की चौथी तिमाही में 466.85 करोड़ रुपये हो गया। था।


इसी तरह कंपनी की कुल आय भी 31.9 फीसदी बढ़कर 2,438.99 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि पिछली चौथी तिमाही में कंपनी की आय 1,849.55 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी के शुध्द मुनाफे में 20.2 फीसदी का उछाल आया और यह 1,687.89 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।


18.6% चौथी तिमाही में बढ़ा मुनाफा
31.9% चौथी तिमाही में बढ़ी आय


लक्ष्य
वित्तीय वर्ष 2008-09 में आय में 26त्न की वृद्धि


आय – 2,438.99 करोड़ रुपये
शुद्ध लाभ – 466.85 करोड़ रुपये


वित्तीय वर्ष 2007-08


आय – 8,740.69 करोड़ रुपये
शुद्ध लाभ – 1,687.89 करोड़ रुपये


शेयरधारकों के लिए
दो रुपये के शेयर पर 2.50 रुपये का अंतिम लाभांश
पूरे साल के लिए हर दो रुपये के शेयर पर 3.50 रुपये के लाभांश की सिफारिश

First Published : April 22, 2008 | 12:20 AM IST