कंपनियां

S&P ने की अदाणी इंटरनैशनल कंटेनर टर्मिनल की ‘BBB’ रेटिंग की पुष्टि

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- March 01, 2023 | 9:02 PM IST

स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स (S&P) ने अदाणी इंटरनैशनल कंटेनर टर्मिनल पीटीई लिमिटेड (AICTPL) की इश्यू रेटिंग ‘BBB’ की पुष्टि की है क्योंकि परियोजना वित्त लेनदेन के मानदंडों में संशोधन से कंपनी के क्रेडिट प्रोफाइल पर असर नहीं पड़ता है।

14 दिसंबर, 2022 को एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने परियोजना वित्त लेनदेन की रेटिंग के लिए संशोधित मानदंड जारी किए थे। रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मानदंड में संशोधन AICTPL की क्रेडिट प्रोफाइल के आकलन को प्रभावित नहीं करता है।

मुंदड़ा स्थित AICTPL अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड तथा टर्मिनल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (टीआईएल) के बीच 50/50 का संयुक्त उद्यम है। AICTPL गुजरात में कंटेनर टर्मिनल परिचालक है। यह संयुक्त उद्यम वर्ष 2011 में स्थापित किया गया था।

First Published : March 1, 2023 | 9:02 PM IST