स्पैंको को मिल सकता है 200 करोड़ रु. का ठेका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:02 PM IST

महाराष्ट्र सरकार के लिए 140 करोड़ रुपये वाला स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (एसडब्ल्यूएएन) का सौदा अपने खाते में डाला है।


उम्मीद है कि अब स्पैंको टेलीसिस्टम्स ऐंड सॉल्यूशंस को कॉमन सर्विसेस सेंटर (सीएसी) का 200 करोड़ रुपये का ठेका भी मिल जाएगा। इस ठेके के तहत कंपनी को लगभग 2,100 रिटेल सेवा दुकानें स्थापित करनी होंगी, जहां कंपनी से कंपनी और कंपनी से ग्राहकों को सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी।


अगर कंपनी को यह ठेका मिल जाता है तो उसे अगले 18 महीनों में अपना काम शुरू करना होगा। इस परियोजना के लिए पूरे ठेके की अवधि 5 वर्ष है।कंपनी से संपर्क करने पर, स्पैंको टेलीसिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस के उपाध्यक्ष (बिजनेस डेवलपमेंट), रवि भटनागर का कहना है, ‘हम इस परियोजना के लिए बोली लगा चुके हैं और अब इंतजार कर रहे हैं।’


इस क्षेत्र में कंपनी को उम्मीद है कि वह सालाना 750-800 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेगी। स्पैंकों का सरकारी काम-काज दो महत्वपूर्ण भौगोलिक हिस्सों में बंटा हुआ है- पश्चिमी-दक्षिण और पूर्वोत्तर। इन दोनों ही हिस्सों से कंपनी को सालान 350-400 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है। महाराष्ट्र से ही कंपनी को 150-200 करोड़ रुपये सालान राजस्व की उम्मीद है।

First Published : April 18, 2008 | 1:24 AM IST