टेल्कॉन के हाथ आई स्पेन की कंपनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:06 PM IST

टाटा मोटर्स की निर्माण उपकरण क्षेत्र की कंपनी टेल्को कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनी लिमिटेड (टेल्कॉन) ने एक सौदे के तरहत स्पेन की कॉमोप्लेसा लेब्रेरो एसए के साथ इक्विटी शेयरो में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है।


यह टाटा समूह का एक ही सप्ताह में दूसरा बड़ा अधिग्रहण है। जारागोजा में स्थित कॉमोप्लेसा लीब्रेरो एएसए, स्पेन में विनिर्माण, मार्केटिंग और उपकरण सेवाओं में अपने लेब्रेरो ब्रांड के चलते अग्रणी कंपनी है। इस सौदे में हुए निवेश का पता नहीं चला है।टेल्कॉन के प्रबंध निदेशक रणवीर सिन्हा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘कॉमोप्लेसा लेब्रेरो को गत वित्त वर्ष के दौरान 125 करोड़ रुपये की आय हुई है।’


उन्होंने कहा, ‘इस अधिग्रहण से टेलीकॉन और मजबूत होगी। साथ ही इससे पिछले सप्ताह सेर्विप्लम सौदे की प्रासंगिकता बढ़ेगी। इससे कंपनी के उत्पादों में इजाफा होगा।’ पिछले सप्ताह टेल्कॉन ने सेरीप्लेम एसए में 79 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त की थी। यह कंपनी विश्व की 6 बड़ी कंपनियों में है जो पम्पों, टैंकरों और मिक्सरों में कारोबार करती है।

First Published : April 5, 2008 | 1:04 AM IST