स्पेंसर्स ने दिया विप्रो को आउटसोर्सिंग ठेका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:02 PM IST

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और बिजनेस ट्रांसफोर्मेशन सेवाओं की प्रमुख कंपनी विप्रो इन्फोटेक को आरपीजी एंटरप्राइजेज की स्पेंसर्स रिटेल से 5 वर्ष का आउटसोर्सिंग ठेका मिला है।


हालांकि कंपनी ने इस ठेके की वित्तीय जानकारी नहीं दी है। स्पेंसर्स ने विप्रो लिमिटेड की विप्रो इन्फोटेक को बुनियादी प्रबंधन सेवाओं की डिलीवरी के लिए चुना है। विप्रो इन्फोटेक ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि कंपनी स्पेंसर्स के सभी स्टोरों, वितरण केंद्रों, स्थानीय और क्षेत्रीय कार्यालयों को आईटी की बुनियादी सहायता मुहैया कराने के साथ-साथ रिटेल शृंखला के भविष्य में खुलने वाले स्टोरों को भी सहायता देगी।

विप्रो इन्फोटेक के मुख्य कार्यकारी आनंद शंकरन का कहना है, ‘स्पेंसर्स के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार की महत्वकांक्षी योजनाएं हैं और हम आगे बढ़कर रिटेलिंग के नए स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी की नई-नई तकनीकों की मदद से उनके रणनीतिक प्रयासों में उनकी सहायता करने में खुशी महसूस कर रहे हैं।’ स्पेंसर्स के 66 शहरों में 400 स्टोर हैं। इसकी  योजना अगले साल के अंत तक बढ़ाकर 1000 करने की है।

First Published : August 5, 2008 | 12:08 AM IST