स्पाइसजेट ने राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (एनसीएलटी) को आज बताया कि विमान पट्टे पर देने वाली सेलेस्टियल एविएशन के साथ उन्होंने अपना विवाद ‘व्यावहारिक रूप से सुलझा’ लिया है। स्पाइसजेट के वकील ने पंचाट को बताया कि वे पहले ही कुछ पैसे का भुगतान कर चुके हैं और उन्होंने पंचाट से मामला स्थगित करने का आग्रह किया ताकि वे अदालत को निपटान के बारे में बता सकें। मामले की अगली सुनवाई अप्रैल 2024 में होगी।
सेलेस्टियल के वकील ने पंचाट को बताया कि हालांकि उन्हें भुगतान मिल गया है, लेकिन विमानन कंपनी ने भुगतान के लिए निर्धारित समयसीमाओं में चूक की है। स्पाइसजेट ने पिछले साल अक्टूबर में पंचाट को बताया था कि वह सेलेस्टियल के साथ समझौते की राह तलाश रही है। दिसंबर में विमानन कंपनी ने पंचाट को बताया था कि उन्होंने सेलेस्टियल को कुछ भुगतान कर दिया है।
सेलेस्टियल के अलावा विलिस लीज फाइनैंस, एयरकैसल और विलमिंगटन ने भी बकाया राशि के लिए साल 2023 में स्पाइसजेट के खिलाफ आवेदन दायर किया था। पंचाट ने इस साल जनवरी में विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज (डबलिन) और पिछले साल दिसंबर में विलिस लीज फाइनैंस के दिवालिया आवेदनों को खारिज कर दिया था। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शेयर सोमवार को दिन के कारोबार के दौरान बीएसई पर 4.4 प्रतिशत बढ़कर 70.4 रुपये पर पहुंच गया।