कंपनियां

स्पाइसजेट ने बकाया GST चुकाया, कर्मचारियों की सैलरी का भी किया भुगतान

स्पाइसजेट (SpiceJet) पर 145 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी बकाया था। उसने पिछले सप्ताह पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 27, 2024 | 12:00 PM IST

कर्ज में डूबी विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपना माल एवं सेवा कर (GST) का पूरा बकाया चुका दिया है।

स्पाइसजेट (SpiceJet) पर 145 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी बकाया था। उसने पिछले सप्ताह पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि उसने पूरे बकाया जीएसटी का भुगतान कर दिया है। स्पाइजेट के 3,000 करोड़ रुपये जुटाने से संबंधित प्रारंभिक नियोजन दस्तावेज के अनुसार, एयरलाइन पर 15 सितंबर तक 145.1 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया था।

विमान कंपनी 3,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी प्राप्त करने के बाद कर्मचारियों के जुलाई और अगस्त के बकाया वेतन के साथ-साथ जून के लंबित वेतन का भी भुगतान कर दिया है।

First Published : September 27, 2024 | 11:49 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)