भारत में इस्पात खपत पंद्रह फीसदी सालाना बढ़ेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:23 PM IST

टाटा स्टील के निदेशक बी मुत्थुरमन ने यहां बताया कि देश में इस्पात की सालाना खपत में
प्रति वर्ष 10 फीसदी से 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मुत्थुरमन द्वारा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में की गई घोषणा को टाटा स्टील के मुख्य परिचालन अधिकारी एच एम नेरूकर ने
पढ़कर सुनाया जिसमें कहा गया-मेरे मूल्यांकन के तहत भारत की घरेलू इस्पात खपत वर्ष 2020 तक 20 करोड़ टन के स्तर को छू जाएगी। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी-स्टील राइज.. .2008 में मुत्थुरमन को बतौर मुख्य अतिथि की तरह आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके जिसकी वजह से नेरूकर ने उनके संदेश का पढ़कर सुनाया।

First Published : February 28, 2008 | 8:04 PM IST