कंपनियां

Sterlite Technologies: कंपनी को मिला 250 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों ने भरी रफ्तार

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (SLT) ने एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी से समझौता किया है। इसमें कंपनी उस पीएसयू के लिए डाटा सेंटर फैसिलिटी के डिजाइनिंग, बिल्डिंग, कमिश्निंग और मेंटेनेंस का क

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 08, 2023 | 9:15 AM IST

पूरी दुनिया में 5G ग्राहकों की संख्या बढ़ने की वजह से ऑप्टिकल और डिजिटल सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) अपने मुनाफे को कैश कराना चाहती है। बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी का का मानना है कि आने वाले समय में फाइबर की मांग मजबूत बनी रहेगी।

हाल ही में स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (SLT) ने एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी से समझौता किया है। इसमें कंपनी उस पीएसयू के लिए डाटा सेंटर फैसिलिटी के डिजाइनिंग, बिल्डिंग, कमिश्निंग और मेंटेनेंस का काम करेगी। STL को मिला यह ऑर्डर 250 करोड़ रुपए का है। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस प्रोजेक्ट का 3 साल के लिए कामकाज देखेगी। 30 जून 2023 तक स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज का ऑर्डर बुक 10938 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- SEBI ने Sahara के निवेशकों को 11 साल में 138.07 करोड़ रुपये वापस किए

ऑर्डर मिलने के बाद उछले शेयर

इस ऑर्डर के मिलने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में करीब 8 फीसदी का उछाल देखने को मिला। सोमवार को शेयर बाजार के टॉप गैनर्स में शामिल स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयर 8 फ़ीसदी की की तेजी पर ₹164 के लेवल पर पहुंच गए।

निवेशकों को मिलेगा डिविडेंट लाभ

करीब 6319 मार्केट कैप वाली Sterlite Tech के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनल डिविडेंड देने की मंजूरी दे दी है। Sterlite Tech के शेयरों का फेस वैल्यू ₹2 है और निवेशकों को ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड मिलने वाला है। डिविडेंड देने के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त रखा है।

ये भी पढ़ें- एंटफिन से Paytm का 10.3 फीसदी हिस्सा खरीदेंगे विजय शेखर

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्टरलाइट टेक की बिक्री 2.35 फीसदी बढ़कर 1522 करोड़ पर पहुंच गई है जबकि मुनाफा 316 फीसदी से अधिक बढ़कर 52 करोड़ पर पहुंच गया है। पिछले 10 साल में निवेशकों को करीब 600 फीसदी का रिटर्न देने वाले स्टरलाइट टेक्नोलॉजी के शेयरों में कमाई करने के लिए आप भी निवेश कर सकते हैं।

First Published : August 8, 2023 | 9:15 AM IST