दिग्गज शीतल पेय निर्माता कंपनी कोका कोला इंडिया ने भारत में अगले तीन वर्षों में तकरीबन 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
कंपनी यह भारी-भरकम राशि उपकरण खरीद, ब्रांड प्रोत्साहन और विपणन पर खर्च करेगी। कोका कोला इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अतुल सिंह ने यहां बताया, ‘हमने भारत में अब तक 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। हम स्प्राइट और लिमका ब्रांडों के साथ-साथ जूस, पैकेज्ड वाटर, जॉर्जिया टी और कॉफी सेगमेंट पर विशेष ध्यान देंगे।’
फिलहाल कंपनी ब्रिक राष्ट्रों (ब्राजील, रूस, भारत और चीन) पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कोका कोला की भारत में कई नए ब्रांड उतारने की भी योजना है। वैश्विक रूप से कंपनी तकरीबन 400 ब्रांडों को बेचती है। कंपनी इस साल के अंत तक 100 शहरों में ‘पॉकेट माजा’ भी पेश करेगी। तकरीबन दो महीने पहले कोलकाता में इस उत्पाद का परीक्षण विपणन किया जा चुका है।
सिंह ने कहा, ‘हम स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिहाज से खेलों से भी जुड़ेंगे।’ कंपनी ने 16 सदस्यीय जूनियर फुटबॉल टीम भी तैयार की है जिसे एक सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए रियो डी जेनेरियो भेजा जाएगा। वहां ये खिलाड़ी ‘कोका कोला फुटबॉल चैम्प्स’ की पहल के तहत ब्राजीलियन फुटबॉल एकेडेमी से प्रशिक्षण हासिल करेंगे। कंपनी इस पर तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
वैश्विक रूप से यह कंपनी फुटबॉल को मदद पहुंचा रही है और खेल संगठन फीफा से जुड़ी हुई है। सिंह ने कहा कि कंपनी ग्रामीण भारत में भी खेलों को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा, ‘हमने अगले वर्ष भारत में 30 शहरों और 300 स्कूलों को अपनी योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है। इस साल 184 स्कूलों से लड़कों का चयन किया गया है।’