जैव औषधि निर्माता कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज लिमिटेड को रूस और ऑस्ट्रेलिया में उसके दो रासायनिक उत्पादों के लिए पेटेंट हासिल हो चुका है।
हैदराबाद की इस कंपनी ने ये उत्पाद तंत्रिका तंत्र की बीमारियों के इलाज के लिए विकसित किए हैं। यह पेटेंट 2023 तक वैध है। सुवेन के मुख्य कार्यकारी वेंकट जस्ती ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘हम इन देशों में सुवेन को मिले पेटेंटों से काफी खुश हैं। हमने ये उत्पाद केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र की बीमारियों से जूझ रहे रोगियों के लिए विकसित किए हैं।
दुनियाभर में इन बीमारियों की दवाओं का तकरीबन 72,000 करोड़ रुपये का बाजार है।’ पेंटेंट में जिन दावों को मंजूरी दी गई है, उसमें सुवेन की ओर से खोजे गए 5-एचटी कंपाउंड के वर्ग को शामिल किया गया है और इनसे तंत्रिका तंत्र की बीमारियों के लिए दवाएं तैयार की जा रही हैं। 5-एचटी कंपाउंड से बनाई जाने वाली ये दवाएं अल्जाइमर, पार्किन्सन, सिक्जोफ्रेनिया और हंटिंगटन के रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होती हैं।