कंपनियां

Suzuki Motorcycle India की बिक्री नवंबर में आठ प्रतिशत बढ़कर 94,370 इकाई पर

एसएमआईपीएल ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 78,333 इकाई रही।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 01, 2024 | 3:09 PM IST

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) की नवंबर में कुल बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 94,370 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 87,096 इकाई थी।

एसएमआईपीएल ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 78,333 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 73,135 इकाई थी।

कंपनी का निर्यात नवंबर में 15 प्रतिशत बढ़कर 16,037 इकाई हो गया, जो नवंबर 2023 में निर्यात की गई 13,961 इकाई था।

First Published : December 1, 2024 | 3:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)