कंपनियां

SVB fall: Nazara Tech ने सिलिकॉन वैली बैंक के खाते से 60 करोड़ रुपये दूसरे बैंकों में डाले

Published by
भाषा
Last Updated- March 15, 2023 | 4:08 PM IST

Nazara Technologies ने बुधवार को बताया कि उसकी अनुषंगी की दो अनुषंगी इकाइयों (subsidiaries) के अमेरिका के विफल हो चुके सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) में कुल 64 करोड़ रुपये जमा थे। इसमें से 60 करोड़ रुपये दूसरे बैंक खातों में सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि SVB के खातों में अब भी उसके चार करोड़ रुपये हैं। यह रकम गैर-प्रतिबंधित परिचालन (unrestricted operational use) उपयोग के लिए है।

नजारा ने बताया कि दोनों कंपनियों- किडोपिया इंक और मीडियावर्क्ज इंक (Kiddopia Inc and Mediawrkz Inc) को SVB में जमा पूरे 64 करोड़ रुपये तक बिना कोई बाधा के पहुंच दी गई थी।

उसने कहा, ‘‘इस खाते में से 60 करोड़ रुपये अन्य बैंकों के खातों में ट्रासफर कर दिए गए और बाकी के चार करोड़ रुपये गैर-प्रतिबंधित परिचालन उपयोग के लिए SVB खाते में रखे हैं।’’

First Published : March 15, 2023 | 4:08 PM IST