स्विफ्ट की बिक्री ने पकड़ी तेज रफ्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:45 PM IST

कारों का बाजार गर्म होने का फायदा मारुति सुजुकी इंडिया को सबसे ज्यादा मिला है। आखिर क्यों न हो, वह देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है।


उसकी कार ‘स्विफ्ट’ ने भी बिक्री के मामले में नया पैमाना पार कर लिया है। पेट्रोल और डीजल वर्जन में बिकने वाली इस कार की अब तक 2 लाख इकाइयां बिक गई हैं। इसके साथ ही वह सबसे तेजी से बिकने वाले कार माडॅलों में शुमार हो गयी है।


कंपनी के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया, ‘मारुति स्विफ्ट ने बहुत कम अवधि में ही कई तरह के पैमाने पार कर लिए हैं। 3 साल से भी कम वक्त इसे बाजार में उतरे गुजरा है, लेकिन अभी से इसकी 2 लाख इकाइयां बिक गई हैं। इसके साथ ही यह सबसे तेजी से बिकने वाली कार बन गई है।’


मारुति ने स्विफ्ट का पेट्रोल से चलने वाला मॉडल 25 मई 2005 को बाजार में उतारा था। पहले साल में ही स्विफ्ट की 61,200 कार बिक गई थीं। पेट्रोल मॉडल की लोकप्रियता को देखते हुए ही कंपनी ने पिछले साल जनवरी में इसका डीजल से चलने वाला मॉडल भी बाजार में उतार दिया था। फिलहाल 60 फीसद स्विफ्ट डीजल मॉडल हैं।

First Published : May 12, 2008 | 12:46 AM IST