लाभांश देने में अंबानी-बिड़ला से भी आगे टाटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:40 AM IST

टाटा समूह कंपनियों का लागतार चौथे वर्ष में भी लाभांश भुगतान बढ़ा है। जबकि कंपनियों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अंबानी, बिड़ला और अन्य कॉर्पोरेट्स ने वित्त वर्ष 2007-08 के लिए लाभांश भुगतान घटाया ही है।


लाभांश शुध्द लाभ के प्रतिशत शेयर होते हैं, जो इक्विटी लाभांश की तरह दिए जाते हैं। टाटा समूह कंपनियों ने मार्च 2008 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपना लाभांश भुगतान पिछले वित्त वर्ष में 27.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 28.3 प्रतिशत किया है, जबकि कॉर्पोरेट क्षेत्र में (लाभांश देने वाली 1,121 कंपनियां) लाभांश भुगतान 25.22 प्रतिशत से घटकर 23.04 करोड़ रुपये हो गया है।

मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह ने अपनी सूचीबध्द कंपनियों की ओर से कमाए गए शुध्द लाभ का लगभग 9.74 प्रतिशत (10.4 प्रतिशत) लाभांश के रूप में बांटा है, जबकि उन्हीं के छोटे भाई अनिल अंबानी ने वित्त वर्ष 2007-08 के लिए उनकी तीनों कंपनियों के शुध्द लाभ का 13.7 प्रतिशत (14.16 प्रतिशत) लाभांश के तौर पर दिया है। सामान वित्त वर्ष के लिए एवी बिड़ला समूह की 6 कंपिनयों का लाभांश भुगतान 12.09 प्रतिशत से घटकर 8.4 प्रतिशत हो गया है।

टाटा समूह कंपनियों ने वित्त वर्ष 2008 में 15,193 करोड़ रुपये शुध्द मुनाफे पर 4,300 करोड़ रुपये सकल लाभांश दिया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में समूह कंपनियों ने 12,975 करोड़ रुपये शुध्द मुनाफे पर 3,500 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था। टाटा समूह की 14 कंपनियों ने 100 प्रतिशत से भी अधिक लाभांश की, 7 कंपनियों ने 70 से 90 प्रतिशत के बीच लाभांश की और तीन कंपनियों ने 15 से 45 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की।

प्रमोटर जिनमें ज्यादातर होल्डिंग कंपनियां हैं, को वित्त वर्ष 2008 में कुल लाभांश का लगभग 50 प्रतिशत (2,168 करोड़ रुपये) लाभांश के तौर पर मिले, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 51 प्रतिशत (1,809 करोड़ रुपये) था। इस दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने शुध्द लाभ की वृध्दि में गिरावट का दौर देखा और इसलिए उनका लाभांश भुगतान 2006-07 में 29.3 प्रतिशत से घटकर 2007-08 में 25.5  प्रतिशत रह गया।

लाभांश के अंश

टाटा समूह का वित्त वर्ष 2008 के लिए लाभांश भुगतान पिछले वित्त वर्ष में 27.3 प्रतिशत से बढ़कर 28.3 प्रतिशत रहा
कॉर्पोरेट क्षेत्र में लाभांश भुगतान 25.22 प्रतिशत से घटकर 23.04 करोड़ रुपये रह गया
आरआईएल ने अपनी सूचीबध्द कंपनियों की ओर से कमाए गए शुध्द लाभ का 9.74 प्रतिशत हिस्सा लाभांश के तौर पर बांटा

First Published : July 15, 2008 | 11:57 PM IST