टाटा बीयरिंग्स की वैल्यू चेन के विस्तार की योजना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:04 AM IST

प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील की इकाई टाटा बीयरिंग्स वैल्यू चेन में सुधार कर अपने ग्राहक और उत्पाद पोर्टफोलियो में विस्तार की योजना बना रही है।


टाटा स्टील के विपणन एवं बिक्री प्रमुख (बीयरिंग) हर्ष सचदेव ने कहा कि दीर्घावधि रणनीति के तहत टाटा बीयरिंग्स दोपहिया वाहनों की तुलना में चार पहिया वाहनों के ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके अलावा टाटा बीयरिंग्स बड़े बीयरिंग पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 18 नए ग्राहक कंपनी से जुड़े जिनमें अशोक लीलैंड, केरल ऑटोमोबाइल्स और राणे प्रमुख रूप से शामिल हैं। टाटा बीयरिंग्स छोटी कार नैनों के लिए अपनी रेंज के बीयरिंग की आपूर्ति करने वाली एकमात्र आपूर्तिकर्ता होगी। इसके लिए 11 बीयरिंग में से 9 की आपूर्ति टाटा बीयरिंग्स की ओर से की जाएगी।

सचदेव ने बताया कि पिछले वर्ष दोपहिया बाजार में कम बढ़ोतरी हुई वहीं चार पहिया वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ। बदलते परिदृश्य को ध्यान में रख कर टाटा बीयरिंग्स ने 29 नए उत्पाद लांच किए हैं। टाटा बीयरिंग्स का खड़गपुर संयंत्र 64 एकड़ के भूखंड पर फैला हुआ है। कंपनी इस वर्ष नेमप्लेट क्षमता बढ़ा कर 3.2 करोड़ बीयरिंग करना चाहती है जो पिछले वित्तीय वर्ष में 2.8 करोड़ बीयरिंग की थी।

वैसे, सचदेव का कहना है कि क्षमता में विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर भी नजर लगाए हुए है। बंग्लादेश के लिए कंपनी के बीयरिंग का निर्यात पहले ही शुरू हो चुका है और इसके बाद अब हम दक्षिण-पूर्व एशिया पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यहां के लिए बीयरिंग का निर्यात खड़गपुर संयंत्र से ही किया जाएगा।

First Published : May 23, 2008 | 12:09 AM IST