टाटा क्लिक की ब्लैक फ्राइडे सेल पर बड़े स्तर की योजना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:13 AM IST

प्रमुख लक्जरी लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म – टाटा क्लिक लक्जरी 23 नवंबर से 28 नवंबर, 2022 तक अपनी वार्षिक ब्लैक फ्राइडे सेल की मेजबानी कर रहा है। इस सेल में वैश्विक और भारतीय लक्जरी तथा प्रमुख ब्रांड उपलब्ध होंगे। यह प्लेटफॉर्म एक्सेसरीज, परिधान और इत्र जैसी श्रेणियों में ब्रांड उपलब्ध कर रहा है। अन्य श्रेणियों में जूते-चप्पल, हैंडबैग, घर, आभूषण, बच्चे और घड़ियां शामिल हैं। 
टाटा क्लिक लक्जरी की कारोबार प्रमुख गीतांजलि सक्सेना ने कहा ‘ब्लैक फ्राइडे सेल हमारे प्रमुख आयोजनों में से एक है।’ उन्होंने कहा कि इस साल हमने जबरदस्त वृद्धि देखी है और कई नए ब्रांडों तथा श्रेणियों की शुरुआत के साथ अपने पोर्टफोलियो का और विस्तार किया है। हमारा त्योहारी सीजन बहुत अच्छा रहा।

First Published : November 22, 2022 | 2:00 AM IST