कंपनियां

Tata Power ने आरईसी पावर डेवलपमेंट से विशेष इकाई की हासिल

टाटा पावर की सूचना के अनुसार, परियोजना एसपीवी ईआरईएस-XXXIX को निर्माण-स्वामित्व-संचालन-हस्तांतरण के आधार पर विकसित किया जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 17, 2024 | 11:36 AM IST

टाटा पावर ने आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से एक विशेष इकाई (एसपीवी) ईआरईएस-XXXIX पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड हासिल कर ली है।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसे ईआरईएस-XXXIX पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से आशय पत्र (एलओआई) मिला है। इसका वार्षिक पारेषण शुल्क 289.729 करोड़ रुपये है।

कंपनी सूचना के अनुसार, परियोजना एसपीवी ईआरईएस-XXXIX को निर्माण-स्वामित्व-संचालन-हस्तांतरण के आधार पर विकसित किया जाएगा। यह वाणिज्यिक संचालन की निर्धारित तारीख 31 दिसंबर 2027 से 35 वर्षों के लिए पारेषण सेवा प्रदान करेगा।

First Published : October 17, 2024 | 11:36 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)