टाटा पावर कंपनी ने इंडोनेशिया की कोयला उत्पादक कंपनियों में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के वास्ते लिए गए 95 करोड़ डॉलर के ऋण में से 85 करोड़ डॉलर चुका दिए हैं।
टाटा पावर ने इंडोनेशियाई ताप कोयला उत्पादकों पीटी कैलटिम प्राइमा कोल और पीटी अरुतमिन इंडोनेशिया के साथ-साथ पीटी बुमि रिसोर्सेज टीबीके के स्वामित्व वाली कंपनियों में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 1 साल की अल्पावधि का ऋण लिया था।
टाटा पावर ने चुकाए गए 85 करोड़ डॉलर के लिए दीर्घकालिक ऋण लिया है। यह ऋण कई बैंकों के समूह द्वारा मुहैया कराया गया जिनमें बार्कलेज कैपिटल, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन शामिल हैं।
कंपनी शेष 10 करोड़ डॉलर के अंतरिम ऋण के लिए रीफाइनेंसिंग के विकल्प पर विचार करेगी। टाटा पावर के प्रबंध निदेशक प्रसाद मेनन ने कहा, ‘चुनौतीपूर्ण वित्तीय बाजारों में प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अंतरिम ऋण को चुकाए जाने से हम बेहद खुश हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कोयला कीमतों ने इंडोनेशियाई कोयला कंपनियों में सही समय पर निवेश के लिए हमारा भरोसा बढ़ाया है।’
केपीसी और अरुतमिन कोयला कंपनियां ताप कोयला का निर्यात करने वाली विश्व की तीन सबसे बड़ी कोयला खदानों में शामिल हैं। ये कंपनियां कोयला निर्यात ढांचे से लैस हैं और बढ़ती क्षेत्रीय मांग के लिए आपूर्ति के एक स्रोत के तौर पर जानी जाती हैं। केपीसी और अरुतमिन ने 2007 में लगभग 5.42 करोड टन कोयला का उत्पादन किया था।