टाटा टेली का 86 अरब रु. का निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:06 PM IST

देश में जीएसएम सेवा शुरू करने के लिए टाटा टेलिसर्विसेज साल 2010 तक लगभग 6,450 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।


टाटा टेलिसर्विसेज के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने बताया, ‘अपने दूरसंचार नेटवर्क के विस्तार के लिए हम अगले दो साल में लगभग 8,600 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं। जिसमें से 6,450 करोड रुपये सिर्फ जीएसएम नेटवर्क के लिए होंगे और बाकी सीडीएमए नेटवर्क के लिए।’

उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी अपनी जीएसएम सेवाएं भी शुरू कर देगी। फिलहाल कंपनी सिर्फ सीडीएमए सेवाएं ही मुहैया कराती है। इस रकम में कंपनी ने 3जी स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने की कीमत को नहीं जोड़ा है। 

इसी साल मार्च में दूरसंचार विभाग ने टाटा टेलिसर्विसेज को क्रॉसओवर टेक्नोलॉजी  पॉलिसी के तहत 19 सर्किलों में जीएसएम सेवाएं देने का लाइसेंस मिल गया है। इस पॉलिसी से सीडीएमए ऑपरेटरों को अतिक्ति फीस जमा करने पर उसी लाइसेंस पर जीएसएम सेवाएं मुहैया कराने की अनुमति मिल जाती है। कंपनी को तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में स्पेक्ट्रम मिल चुका है।

सरदाना ने बताया, ‘जीएसएम सेवाओं के क्षेत्र में हमारे लिए और उपभोक्ताओं को हमसे जोड़ने की काफी संभावनाएं हैं।’ फिलहाल कंपनी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विसेज का भारत में आने का इंतजार कर रही है। माना जा रहा है कि अगले साल तक यह सेवा भारत में भी शुरू हो जाएगी। सरदाना ने बताया, ‘हम भारत में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवाओं का समर्थन करते हैं।

First Published : August 11, 2008 | 2:23 AM IST