इस्पात कंपनी टाटा स्टील और उसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रौमेट फेरस इंडस्ट्रीज उड़ीसा में 675 करोड़ रुपये वाली कोयला बिजली संयंत्र परियोजना के लिए जैसपर इंडस्ट्रीज के साथ शेयर अभिदान और शेयरधारक करार किया है।
शेयरधारक की मंजूरी मिलने के बाद भुवनेश्वर पावर लिमिटेड नाम से दोनों कंपनियों के संयुक्त उपक्रम में टाटा स्टील और रौमेट दोनों के पास इस परियोजना में 26 फीसदी और जैसपर के पास 74 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
इस परियोजना में टाटा स्टील अपनी हिस्सेदारी के अनुपात में भी निवेश करेगी। 67.5 मेगावाट वाले दो कोयला बिजली संयंत्र उड़ीसा के कटक में अंततपुर गांव में लगाए जाएंगे। टाटा स्टील का रौमेट के अलावा दक्षिण अफ्रीका में रिचड्र्स बे में भी एक 1,51,000 टन क्षमता वाला फेरोक्रोम संयंत्र स्थापित करने की योजना है।