टाटा की जेब हुई और भारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:44 AM IST

भारत की प्रमुख सॉफ्टवेयर निर्यातक और आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के निदेशक मंडल ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए।


वित्त वर्ष 2007-08 की पहली  तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के मुनाफे में करीब 7 फीसदी की वृद्धि हुई है। कर चुकाने के बाद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 1204.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कर चुकाने के बाद 1073.85 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यानी पहली तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 1290.61 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 1202.93 करोड़ रुपये हुआ था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 6530.34 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 5211.54 करोड़ रुपये थी। नतीजे जारी करने का असर कंपनी के शेयर पर उलटा पड़ा और गुरुवार को कंपनी के शेयर 2.98 फीसदी नीचे 727.35 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 3 रुपये के अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।

प्रति शेयर 3 रुपये का लाभांश
शेयर बाजार को नहीं भाए नतीजे
कंपनी के शेयरों में 2.98 फीसदी की गिरावट

वर्ष 2008-09 की पहली तिमाही
मुनाफा – 1290.61 करोड़ रुपये
आय – 6530.34 करोड़ रुपये

First Published : July 17, 2008 | 12:15 AM IST