Creative Commons license
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के कृतिवासन ने शुक्रवार को कहा कंपनी की कार्य संस्कृति में नए प्रमुख के कार्यभार संभालने पर महत्वपूर्ण रणनीतिक बदलाव नहीं होते हैं। वह ग्राहक आपूर्ति बढ़ाने को लेकर आशान्वित
हैं।
TCS के छह साल से CEO रहे राजेश गोपीनाथन ने गुरुवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की। गोपीनाथन के दूसरे कार्यकाल में चार साल से अधिक का समय बाकी था। वह 15 सितंबर को अपना पद छोड़ देंगे। कंपनी ने कहा कि उसके बीएसएफआई श्रेणी के अध्यक्ष कृतिवासन तत्काल प्रभाव से CEO के रूप में कंपनी का नेतृत्व करेंगे।
बीएसएफआई श्रेणी का इस समय कंपनी की आय में 31.5 फीसदी का योगदान है। गोपीनाथन (52 वर्ष) ने कहा कि वह 27 साल पहले टाटा इंडस्ट्रीज और 22 साल पहले TCS से जुड़े थे और इस दौरान उन्होंने कभी भी नौकरी बदलने के बारे में नहीं सोचा।
हालांकि, उन्होंने 15 सितंबर के बाद की अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया। कृतिवासन ने शुक्रवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘TCS की कार्य संस्कृति में यह नहीं है कि अगर कंपनी को कोई नया प्रमुख मिलता है तो उसमें आमूल-चूल रणनीतिक बदलाव हों। हम ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम जारी रखेंगे। बाजार की मांग को देखते हुए बदलाव होंगे।’
उन्होंने कहा, ‘वन टीम’ की हमारी संस्कृति बनी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘कंपनी में जब कोई नया CEO आता है तो हम रणनीतिक रूप से नहीं बदलते हैं। लेकिन हम अपने ग्राहकों के अनुसार बदलेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपूर्ति को दोगुना करने की उम्मीद करता हूं।’