देश की सबसे बड़ी सूचना प्रोद्यौगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) वित्त वर्ष 2007-08 में शुद्ध मुनाफे में गिरावट के बावजूद कर्मचारियों की वैरिएबल पे में कोई कटौती नहीं करेगी।
पिछली तिमाही में कंपनी ने आंतरिक लक्ष्य हासिल नहीं कर पाने के कारण कर्मचारियों की वैरिएबल पे में कटौती की घोषणा कर दी थी।टीसीएस के उपाध्यक्ष व प्रमुख (मानव संसाधन) अजेंद्र मुख़र्जी ने कहा ‘इस तिमाही में वैरिएबल पे में किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं की जाएगी।’
फरवरी में ही यह पद संभालने वाले मुखर्जी ने बताया कि वह 11,1407 कर्मचारियों में से फ्यूचर लीडर्स भी बनाएंगे।अभी मुखर्जी ने कंपनी के लिए तीन लक्ष्य तय किए हैं। इसमें से पहला है कर्मचारियों की काम करने की क्षमता को और बढ़ाना।
उन्होंने कहा ‘यह लक्ष्य तो अपने परिचालन कार्यों में थोड़ा बदलाव करके भी हासिल किया जा सकता है। हम कर्मचारियों में भी प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए हम सिनसिनाटी, उरूग्वे स्थित अपने विदेशों में प्रशिक्षण के लिए बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेगी।’टीसीएस इसके लिए कुल कमाई का लगभग 2 फीसदी हिस्सा खर्च करेगी। इसमें बुनियादी ढांचा और बेहतर किया जाएगा।