टेक महिंद्रा का शुद्ध मुनाफा घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:17 PM IST

प्रमुख आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 16.3 फीसदी घटकर 1,131.6 करोड़ रुपये रह गया। क्रमिक आधार पर मुनाफे में 24.8 फीसदी की गिरावट दर्ज  की गई।
तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 24.6 फीसदी बढ़कर 12,708 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 10,197 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। क्रमिक आधार पर कंपनी के राजस्व में 4.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
पहली तिमाही में कंपनी के परिचालन मार्जिन को कर्मचारी और उप-अनुबंध लागत में तेजी का झटका लगा। तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन मार्जिन सालाना आधार पर 3.6  फीसदी और क्रमिक आधार पर 2.4 फीसदी घटकर 14.8 फीसदी रह गया।
तिमाही के दौरान डॉलर राजस्व क्रमिक आधार पर 1.5 फीसदी और सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 163.2 करोड़ डॉलर हो गया। स्थिर मुद्रा आधार पर राजस्व में एक तिमाही पहले के मुकाबले 3.5 फीसदी की वृद्धि हुई।
अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तरह टेक महिंद्रा ने भी राजस्व के मोर्चे पर बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन शुद्ध लाभ एवं मार्जिन के मोर्चे पर उसका प्रदर्शन कमजोर रहा। कंपनी ने ब्लूमबर्ग के 12,524 करोड़ रुपये के राजस्व अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया जबकि 1,215 करोड़ रुपये के शुद्ध आय अनुमान के मुकाबले प्रदर्शन कमजोर रहा।
कुल अनुबंध मूल्य के मोर्चे पर भी दबाव दिखा। तिमाही के दौरान कंपनी  कुल अनुबंध मूल्य 80.2 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 21 फीसदी कम है। क्रमिक आधार पर इसमें 1.6 फीसदी की गिरावट रही।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी सीपी गुरनानी ने कहा, ‘ हम खुद के कारोबार में लगातार विस्तार की प्रतिबद्धता के साथ इस वित्त वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं। वैश्विक वृहद आर्थिक परिदृश्य में उतार-चढ़ाव को देखते हुए हम सतर्क हैं और विभिन्न पेशकश के साथ नई एवं उभरती प्रौद्योगिकी में हमारा निवेश जारी रहेगा।’
तिमाही के दौरान कर्मचारियों द्वारा कंपनी छोड़ने की दर घटकर 22 फीसदी रह गई जो इससे पिछली तिमाही में 24 फीसदी रही थी।

First Published : July 26, 2022 | 1:23 AM IST