दूरसंचार कंपनियों को पेइचिंग ओलंपिक से मोटी कमाई की आस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:03 PM IST

पेइचिंग ओलंपिक- 2008 शुरू होने के साथ ही दूरंसंचार कंपनियों ने भी ग्राहकों को नए ऑफरों से लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है।


आरकॉम, बीपीएल मोबाइल और टाटा कम्युनिकेशंस ने इस प्रतियोगिता के दौरान संचार के बाजार में मौजूद संभावनाओं को भुनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। भारतीय दूरसंचार बाजार में ऐसा पहली बार हो रहा हैं कि कंपनियां किसी आयोजन को ध्यान में रखते हुए वैश्विक और रोमिंग पर रहने वाले ग्राहकों के लिए ऐसा कुछ करने जा रही हैं।

अनिल धीरूभाई अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम)ओलंपिक खेलों को देखने चीन जाने वाले 12 देशों के खेल प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड मुहैया करा रही है। इस सिम का इस्तेमाल कर प्रतियोगिता के दौरान चीन जाने वाले भारतीय खेल प्रेमियों को 10 रुपये प्रति मिनट पर इनकमिंग की सुविधा मिलेगी।

लेकिन दूसरे देशों में कंपनी बाकी दूरसंचार कंपनियों से 70-85 फीसदी कम कीमत पर सेवा मुहैया करा रही है। रिलायंस ग्लोबलकॉम लॉन्च करने के साथ ही कंपनी वैश्विक स्तर पर सिम कार्डो की बिक्री तीन गुना करने की योजना बना रही है। कंपनी ने प्रसारकों की लाइव वीडियो की मांग को देखते हुए मुख्य अंतरराष्ट्रीय ट्रंक रूटों के लिए बैंड विड्थ भी 3-5 गुना बढ़ा दी है।

रिलायंस ग्लोबलकॉम के अधिकारी ने बताया, ‘ऐसा पहली बार हो रहा है कि हम सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को सेवा मुहैया कराएंगे।’ बीपीएल मोबाइल ने अपने मोबाइल सेट्स पर वायरलेस एक्सेस प्रोटोकॉल (डब्ल्यूएपी) पोर्टल शुरू किया है। ग्राहक ‘ओलंपिक एट कैफे’ पर सब्सक्राइब कर लोग मोबाइल के जरिए भी खेलों के बारे में जानकारी देख पाएंगे। इसके लिए कंपनी ने मोबाइल ईएसपीएन के साथ भी करार किया है।

बीपीएल मोबाइल के उपाध्यक्ष (वैल्यू एडिड सर्विसेज ऐंड डिवाइसेज)संजय पसारी ने कहा, ‘हमारे उपभोक्ताओं के फीडबैक से पता चला है कि ग्राहक खेल, संगीत और एंटरटेनमेंट चाहते हैं।’ टाटा कम्युनिकेशंस भी प्रीपेड रोमिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है। कंपनी की रोमिंग दर कम होगी। कंपनी ने बताया कि चार अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनियां और एक चीनी दूरसंचार दिग्गज कंपनी भी उसकी सेवाएं लेगी।

First Published : August 9, 2008 | 12:06 AM IST