टेलीकॉम

Vodafone Idea ने ATC के साथ मिलकर OCD को रिडीम करने की आखिरी तारीख में किया बदलाव

VI ने ATC के साथ मिलकर OCD को रिडीम करने करने की अवधि को एक साल तक बढ़ाने की घोषणा की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 28, 2023 | 1:16 PM IST

टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी Vodafone Idea (VI) के शेयर आज फोकस में हैं क्योंकि कंपनी ने ATC के साथ मिलकर ऑपशनली कन्वर्टिबल डिबेंचर (OCDs) को रिडीम करने करने की अवधि को एक साल तक बढ़ाने की घोषणा की है।

बीएसई फाइलिंग में, VI ने कहा, “कंपनी और एटीसी ने 8,000 करोड़ रुपए के ओसीडी की पहली किश्त के अलॉटमेंट की तारीख  (जो 28 अगस्त, 2023 को समाप्त हो रही थी) के रिडेम्पशन  पीरियड को 6 महीने से बढ़ाकर 18 महीने तक करने पर सहमति व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें : Vodafone Idea अगले महीने तक करीब 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाएगी

VI ने ATC इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को प्रत्येक 10,00,000 रुपये के अंकित मूल्य के OCD अलॉट किए थे। कंपनी की शेयरों में आई गिरावटआज कंपनी के शेयर सोमवार सुबह 10:24 बजे बीएसई पर 1.84% की गिरावट के साथ ₹8.53 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

बता दें कि घोषणा से पहले, 28 अगस्त को 8,000 करोड़ रुपए के OCDs के पहले चरण के अलॉटमेंट चुकाने की आखिरी तारीख थी। अब अवधि खत्म होने की तारीख 28 अगस्त 2024 है।

यह भी पढ़ें : टेलीकॉम सेक्टर का रेवेन्यू बढ़ा, AGR तिमाही आधार पर 2.53 प्रतिशत बढ़ा

क्या होते हैं OCDs?

ऑपशनली कन्वर्टिबल डिबेंचर (OCDs) एक तरह की डेट सिक्योरिटीज होती है जो कि इश्यूअर को पूंजी जुटाने की अनुमति देती हैं। इसके बदले में इश्यूअर मैच्योरिटी तक निवेशक को ब्याज का भुगतान करता है।

इस मामले में, निवेशकों को जारीकर्ता कंपनी के डेट को इक्विटी में बदलने का अधिकार है। इक्विटी की कीमत इश्यू के समय तय की जाती है। इससे पहले VI ने घोषणा की थी कि इश्यू फंड से प्राप्त आय का उपयोग American Tower Corp (ATC) को बकाया राशि का भुगतान करने के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Reliance AGM 2023: बैठक से पहले Reliance के शेयरों में उतार-चढ़ाव, जानें कब और कहां देखें 46वीं आम बैठक ?

First Published : August 28, 2023 | 1:16 PM IST