फरवरी में वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के उत्पाद शुल्क में कटौती के ऐलान का नतीजा ऑटोमोबाईल क्षेत्र में अप्रैल महीने की बिक्री में नजर आ रहा है।
इस महीने में कारों, यूटिलिटी वाहनों और बहु-उपयोगी वाहनों की बिक्री 21 प्रतिशत तक बढ़ी है और पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बिकी 1,07,263 इकाइयों के मुकाबले इस महीने 1,30,013 इकाइयां बेची गई हैं।
इस महीने बिकी कारों की बात की जाए तो उसमें सेगमेंट के आधार पर सबसे अधिक बिक्री ए1ए2-74 प्रतिशत, ए3-17.51 प्रतिशत और बिक्री का बाकी हिस्सा ए4, ए5 और ए6 सेगमेंट की कारों से प्राप्त हुआ है।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में बिक्री 24 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की है, जिसमें छोटी कारें, ओमनी, जेन, एस्टीलो, वैगन आर और स्विफ्ट शामिल है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 48,652 इकाइयों के मुकाबले इस वर्ष 62,336 इकाइयां बेचीं। हुंडई मोटर्स ने भी घरेलू बिक्री में पिछले वर्ष की समान अवधि में 15,728 इकाइयों में 36 प्रतिशत की बढ़त के साथ इस बार 21,501 इकाइयां बेचीं।
विश्लेषकों का मानना है कि मांग में यह वृध्दि पिछली दो तिमाहियों में लागत की कीमत में वृध्दि के बाद सभी वाहन निर्मात कंपनियों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की वजह से हुई है। अगर सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में पूरी घरेलू वाहन बिक्री में लगभग 10 प्रतिशत की वृध्दि हुई है।
पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल के महीने में कुल 7,34,103 इकाइयां बेची गई थीं, जबकि इस महीने यह आंकड़ा बढ़ कर 8,06,238 हो चुका है। लगतार पिछले दो तिमाहियों से घरेलू बिक्री में मंदी का दौर देखने के बाद दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने भी 8 प्रतिशत वृध्दि के साथ 6,16,038 इकाइयों का कारोबार हुआ।
दुपहिया वाहनों में बिक्री में बड़ी हिस्सेदारी वाली मोटरसाइकिलों में भी 8.31 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। अप्रैल 2008 में मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों ने 5,01,592 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल में 4,63,091 इकाइयों का ही कारोबार किया जा सका था।
सियाम के आंकड़ों के अनुसार उधार के विकल्पों में कमी, इलेक्ट्रिक वाहनों के आने के चलते दुपहिया वाहनों के बाजार का आकार छोटा होने की बात कही गई थी, बावजूद इसके अप्रैल महीने में मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की बिक्री क्रमश: 8.31 प्रतिशत और 11.93 प्रतिशत से बढ़ी है। अप्रैल में इलेक्ट्रिक वाहनों में जबर्दस्त 68 प्रतिशत की वृध्दि हुई है।
इस वर्ष मार्च में तिपहिया वाहनों (यात्री वाहन) की बिक्री में नकारात्मक रवैये के बावजूद अप्रैल में इनकी बिक्री में 15.29 प्रतिशत का इजाफा हुआ, वहीं माल ढुलाई के वाहनों में मार्च की ही तरह मंदी का दौर बना रहा। अप्रैल में इस श्रेणी के वाहनों की बिक्री में 9.51 प्रतिशत की गिरावट आई। वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) और मध्यमभारी वाहन, कुल 7.62 प्रतिशत की वृध्दि हुई है।
अप्रैल में बिक्री
कारों, यूटिलिटी वाहनों और बहु-उपयोगी वाहनों की बिक्री 21 प्रतिशत तक बढ़ी
सभी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 7.62 प्रतिशत की वृध्दि
मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की बिक्री क्रमश: 8.31 प्रतिशत और 11.93 प्रतिशत बढ़ी