प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels
गॉडरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की एक बिजनेस यूनिट ‘लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस’ का लक्ष्य 2028 तक 2,500 करोड़ रुपये की आय तक पहुंचना है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी भारत में लगभग 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर है।
लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस के बिजनेस हेड श्याम मोटवानी ने कहा, “हमारा लक्ष्य 2028 तक 2,500 करोड़ रुपये तक पहुंचना है। कंपनी भारत की सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा ताले के ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है। हमारे द्वारा नए इनोवेशन को लगातार अपनाया गया है और बढ़ते डिजिटल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से हमें मजबूती मिली है।
मोटवानी ने कहा, “ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स ने इस बदलाव में बड़ी भूमिका निभाई है, जिसके चलते कंपनी का ऑनलाइन सेगमेंट में बिजनेस दोगुना हो गया है। सुरक्षा जरूरतों के बदलाव के साथ, डिजिटल लॉक एक बड़ा कारक बनकर उभरे हैं और अब ये बिजनेस का 10 प्रतिशत हिस्सा योगदान दे रहे हैं।”
Also Read: Ather Energy ला रही है 3100 करोड़ का IPO
मोटवानी ने कहा, “डिजिटल लॉक सेगमेंट में हर साल 45 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी देखी गई है, जो युवा ग्राहकों के बीच बढ़ती स्वीकार्यता को दिखाता है। यह स्मार्ट, कनेक्टेड और नए डिजाइन के साथ मार्केट में अपनी जगह बना रहा है। खास बात यह है कि कंपनी की ई-कॉमर्स बिक्री दोगुनी हो गई है, जो ऑनलाइन और क्विक कॉमर्स चैनलों में इसके बढ़ते दबदबे को दिखाती है।” मोटवानी ने बताया कि वह ग्राहक तक पहुंच को बढ़ाने और सुविधाओं में विस्तार को प्राथमिकता देते हैं, जिसके चलते ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स इसकी विकास रणनीति का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं।
उन्होंने कहा, “हमारा ई-कॉमर्स बिजनेस हर साल दोगुना हो रहा है, जो निर्बाध और नवीन सुरक्षा समाधानों की मांग को दिखाता है।” यह घोषणा गॉदरेज वैल्यू को-क्रिएटर्स क्लब अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण के साथ मेल खाती है। इस मंच ने 2,100 से अधिक आर्किटेक्ट्स को आकर्षित करके और 4,000 सबमिशन प्राप्त करके काफी बढ़ोतरी हासिल की है।
मोटवानी ने यह भी कहा कि कंपनी मेक इन इंडिया पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है और सरकार की अनुकूल नीतियों का लाभ उठा रही है, जिसमें तालों (locks) के लिए बीआईएस स्टैंडर्ड्स की शुरुआत शामिल है, ताकि घरेलू सुरक्षा सेगमेंट में अपनी नेतृत्व स्थिति को और मजबूत किया जा सके।