नैनो के निर्माण पर फिलहाल ब्रेक नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:06 PM IST

टाटा मोटर्स की ओर से नैनो कार निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के सिंगुर में अधिग्रहीत की गई जमीन पर ही फिलहाल काम चलता रहेगा।


सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता हाईकोर्ट के इस जमीन को वैध करार देने के फैसले को अस्थायी तौर पर बरकरार रखा है।


हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर राज्य सरकार, टाटा मोटर्स और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि कृषि योग्य भूमि को टाटा मोटर्स को किस आधार पर दिया गया है। इसके तहत कोर्ट इस मामले की जांच का आदेश दे सकती है।

First Published : May 14, 2008 | 12:20 AM IST