कंपनियां

डेटा सेंटर में तीन साल में होगा 10 अरब डॉलर का निवेशः CII-Colliers

रिपोर्ट में कहा गया, “कोविड महामारी के बाद भारत के डेटा सेंटर बाजार में अच्छी वृद्धि हुई है। इसमें 2020 के बाद कुल सात अरब डॉलर का निवेश हुआ है।”

Published by
भाषा   
Last Updated- October 12, 2023 | 4:00 PM IST

इंटरनेट तक पहुंच में भारी उछाल आने के साथ स्टोरेज क्षमता के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए अगले तीन साल में डेटा सेंटर में 10 अरब डॉलर का निवेश होने की संभावना है। उद्योग मंडल सीआईआई और कोलियर्स इंडिया ने गुरुवार को मुंबई में आयोजित सम्मेलन ‘रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रौद्योगिकी’ के दौरान जारी रिपोर्ट ‘इंडिया डेटा सेंटर: एंटरिंग क्वांटम ग्रोथ फेज’ में यह बात कही है।

रिपोर्ट में कहा गया, “कोविड महामारी के बाद भारत के डेटा सेंटर बाजार में अच्छी वृद्धि हुई है। इसमें 2020 के बाद कुल सात अरब डॉलर का निवेश हुआ है।”

वैश्विक डेटा सेंटर संचालकों, रियल एस्टेट कंपनियों और निजी इक्विटी फंड ने यह निवेश किया। रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त, 2023 तक देश के सात प्रमुख शहरों- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में संयुक्त रूप से कुल डेटा सेंटर क्षमता 819 मेगावाट है। इसका कुल क्षेत्रफल 1.1 करोड़ वर्गफुट है।

यह भी पढ़ें : Groww बनी सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म, मगर प्रॉफिट के मामले में Zerodha टॉप पर

कोलियर्स इंडिया ने कहा कि डेटा सेंटर के 2026 तक 2.3 करोड़ वर्गफुट को पार कर जाने की संभावना है। इससे डेटा सेंटर की कुल क्षमता 1,800 मेगावाट तक होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया कि 2023-26 के दौरान आगामी कुल आपूर्ति में लगभग आधा हिस्सा मुंबई में होगा।

First Published : October 12, 2023 | 3:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)