कंपनियां

Adani Group को राहत, समूह की तीन कंपनियों को एक्सचेंजों ने निगरानी से हटाया

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 17, 2023 | 9:56 AM IST

अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों को एक्सचेंजों ने निगरानी से बाहर किया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों- अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी पॉवर (Adani Power) और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) को शॉर्ट टर्म एडीशनल सर्विलांस नॉर्म्स (ASM) से बाहर कर दिया है। अब इन स्टॉक पर आज यानी 17 मार्च से निगरानी खत्म कर दी गई है। बता दें, अदाणी ग्रुप की इन तीनों कंपनियों को बीएसई और एनएसई ने 8 मार्च को एएसएम फ्रेमवर्क में रखा था।
इसके अलावा, एनएसई ने कहा कि इन प्रतिभूतियों पर सभी मौजूदा डेरिवेटिव अनुबंधों पर एएसएम से पहले तय मार्जिन बहाल किया जाएगा।

अदाणी ग्रुप के साथ ही टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) का भी एक स्टॉक है जिसे ASM ढांचे से बाहर किया गया है। एक्सचेंजों ने गुरुवार को कहा कि मार्जिन की लागू दर 50 प्रतिशत या मौजूदा मार्जिन जो भी अधिक हो वह लागू होगी, लेकिन मार्जिन की अधिकतम दर 100 प्रतिशत के अंदर होगी।

क्या है ASM
ASM ढांचे के तहत शेयरों को रखने का मतलब है कि इंट्रा-डे ट्रेडिंग के लिए 100 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन की आवश्यकता होगी। शेयरों में उच्च उतार-चढ़ाव के दौरान निवेशकों को शॉर्ट-सेलिंग से बचाने के लिए एक्सचेंज शेयरों को शॉर्ट-टर्म या लॉन्ग-टर्म एएसएम फ्रेमवर्क में ले जाते हैं।

First Published : March 17, 2023 | 9:56 AM IST