समय करेगी जापानी कंपनी के साथ करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:42 PM IST

मोरबी की घड़ी बनाने वाली कंपनी समय इस समझौते के लिए सिटिजन, रिदम और सिएको जैसी जापानी कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।


अगर बातचीत सही रही तो समय इनमें से किसी भी कंपनी के साथ साझा उपक्रम बना सकता है। उपक्रम बनने के बाद समय कलाई घड़ी, अलार्म घड़ी और दीवार घड़ी के  उत्पादन को बढ़ाएगी। अलार्म घड़ी और दीवार घड़ी निर्माण क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने के बाद कंपनी वैश्विक स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है।


समय समूह के निदेशक मनुभाई पटेल ने बताया कि कंपनी जापानी घड़ी दिग्गज सिटिजन, सिएको और रिदम के साथ इस बारे में बात कर रही है। उन्होंने बताया कि हालांकि इन जापानी कंपनियों के साथ बातचीत अभी शुरुआती दौर में ही है। लेकिन कुछ ही महीनों मेें किसी भी कंपनी के साथ समझौते की घोषणा कर सकती है। पटेल ने बताया कि कंपनी की क्षमता रोजाना 30,000 इकाइयों का उत्पादन करने की हैं।


लेकिन जापानी कंपनियों के इस क्षेत्र में बढ़ते वर्चस्व के कारण कंपनी अभी 11,000 से 13,000 इकाइयों का उत्पादन करती है। इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी निर्माण क्षमता के विस्तार की योजना बना रही है। पटेल ने बताया कि समय समूह जापानी कंपनियों के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद ही कोई फैसला करेगी।


यह तीनों जापानी कंपनियां ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक जाना माना नाम हैं। वर्ष 1950 में स्थापित जापानी कंपनी रिदम अमेरिका और हाँग-काँग में कलाई घड़ी का निर्माण करती है। सिटिजन भी इस क्षेत्र की जानी मानी कंपनी है। सिटिजन की एक निर्माण इकाई बेंगलुरु में भी है। जबकि सिएको कलाई घड़ी बनाने के क्षेत्र में वर्ष 1913 से ही है।


मनुभाई पटेल ने बताया कि समय किसी भी जापानी कंपनी के साथ इसी शर्त पर करार करेगी कि वह कंपनी समय के ब्रांड को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी। उन्होंने बताया कि समय बड़े स्तर पर कलाई घड़ियों का उत्पादन करना चाहती है। लेकिन इसके लिए कंपनी को इन अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के स्तर का ध्यान रखते हुए उत्पादन करना होगा।

First Published : April 16, 2008 | 1:10 AM IST