टाइमेक्स लाएगी तीन नए ब्रांड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:00 PM IST

घड़ी निर्माण क्षेत्र की दिग्गज अंतरराष्ट्रीय कंपनी टाइमेक्स ने बताया कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में भारत में हाई एंड श्रेणी में टाइमेक्स के तीन नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।


लक्जरी ब्रांड के इन मॉडलों के अलावा कंपनी देश में एप्पल की म्यूजिक डिवाइस को लेकर लोगों की दीवानगी को भी भुनाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कंपनी एप्पल म्यूजिक डिवाइस आई-पोड को जल्द जोड़ने वाली आई-कंट्रोल घड़ियों की शृंखला भी पेश करेगी।

इन घड़ियों के इस्तेमाल से आई-पोड को छुए बगैर गानों को बदल सकते हैं। इसके साथ ही आवाज को भी अपनी सहूलियत के हिसाब से कम और ज्यादा किया जा सकता है। कंपनी अगले महीने ‘फैरागामो’ ब्रांड और लक्जरी ब्रांड ‘मार्क एको’ को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में भारत में ‘नोटिका’ ब्रांड की मार्केटिंग का काम शुरू किया है।

टाइमेक्स समूह इंडिया के प्रबंध निदेशक कपिल कपूर ने बताया, ‘हम अगले महीने फैरागामो ब्रांड और लग्जरी ब्रांड मार्क एको को सितंबर तक पेश करेंगे। जल्द ही आई-कंट्रोल को भी पेश किया जाएगा।’ कंपनी ने बताया कि वह अत्याधुनिक मॉल्स और पांच सितारा होटलों में अपने लक्जरी ब्रांडों की खुदरा बिक्री करेगी। आई-कंट्रोल को आउटलेटों के जरिये बेचा जाएगा। कपूर ने बताया, ‘हम आई-कंट्रोल को पहले मेट्रो शहरों में पेश करेंगे। इसके बाद इसे छोटे शहरों में ले जाया जाएगा।

First Published : July 29, 2008 | 12:21 AM IST