कंपनियां

टिमकेन इंडिया के प्रवर्तक ने बेचा 6.6 फीसदी हिस्सा

टिमकेन सिंगापुर ने 50 लाख शेयर 3,913 रुपये प्रति शेयर भाव पर बेचकर 1,957 करोड़ रुपये जुटाए।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 28, 2024 | 11:15 PM IST

टिमकेन इंडिया के प्रवर्तक ने मंगलवार को ब्लॉक डील के जरिये कंपनी की 6.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। टिमकेन सिंगापुर ने 50 लाख शेयर 3,913 रुपये प्रति शेयर भाव पर बेचकर 1,957 करोड़ रुपये जुटाए।

टिमकेन इंडिया का शेयर करीब 4 फीसदी चढ़कर 4,101 रुपये पर बंद हुआ। शेयर बिक्री के बाद प्रवर्तक टिमकेन सिंगापुर की हिस्सेदारी टिमकेन इंडिया में घटकर 51.05 फीसदी रह गई। अमेरिका का टिमकेन समूह बेयरिंग का वैश्विक विनिर्माता है।

First Published : May 28, 2024 | 11:15 PM IST