टिमकेन इंडिया के प्रवर्तक ने मंगलवार को ब्लॉक डील के जरिये कंपनी की 6.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। टिमकेन सिंगापुर ने 50 लाख शेयर 3,913 रुपये प्रति शेयर भाव पर बेचकर 1,957 करोड़ रुपये जुटाए।
टिमकेन इंडिया का शेयर करीब 4 फीसदी चढ़कर 4,101 रुपये पर बंद हुआ। शेयर बिक्री के बाद प्रवर्तक टिमकेन सिंगापुर की हिस्सेदारी टिमकेन इंडिया में घटकर 51.05 फीसदी रह गई। अमेरिका का टिमकेन समूह बेयरिंग का वैश्विक विनिर्माता है।