टाटा समूह की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9.78 प्रतिशत घटकर 913 करोड़ रुपये पर आ गया। खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है।
टाइटन ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। इसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,012 करोड़ रुपये का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट कमाया था।
हालांकि, कंपनी की कुल कंसोलिटेड ऑपरेटिंग इनकम आलोच्य अवधि में 10,094 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
इस दौरान उसका कुल खर्च बढ़कर 10,454 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 8,750 करोड़ रुपये रहा था।