ब्रिटिश फर्म में टॉप्स ग्रुप की बड़ी हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:42 AM IST

सुरक्षा सेवा और समाधान क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाली भारतीय कंपनी ‘टॉप्सग्रुप’ ने ब्रिटेन की कंपनी शील्ड गार्डिंग में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है।


यह पहला मौका है जब किसी भारतीय कंपनी ने विदेश में सुरक्षा कंपनी का अधिग्रहण किया है। टॉप्सग्रुप के वैश्विक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दीवान राहुल नंदा ने कहा ‘हमने शील्ड गार्डिंग कंपनी में 51 फीसदी की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है और यह सौदा नकदी हुआ है।’ नंदा ने कहा ‘ब्रिटेन में किया गया अधिग्रहण विश्व स्तर पर हमारी विकास योजना के लिए रणनीतिक शुरुआत है।’

कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये की आय प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। पिछले साल आईसीआईसीआई वेंचर ने कंपनी में 115 करोड़ रुपये और फ्यूचर समूह की निवेश शाखा ने 25 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

शेयर बाजार के जाने माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला की भी इस कंपनी में 10.8 फीसदी की हिस्सेदारी है।  नंदा ने कहा कि अगले कुछ सालों में कंपनी कई अधिग्रहण और सौदे कर सकती है। कंपनी  विस्तार करने के लिए अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और पश्चिम एशिया के बाजार पर निगाह रखे हुए है। नंदा ने कहा ‘एक और संभावित अधिग्रहण के लिए  फिलहाल प्रमुख अमेरिकी सुरक्षा कंपनी से बातचीत चल रही हैं और हमें उम्मीद  हैं कि इस सौदे को अगले एक साल में अंतिम रूप दे दिया जाएगा।’

First Published : May 30, 2008 | 12:09 AM IST