कंपनियां

Transindia Real Estate ने राम वालासे को अपना CEO किया नियुक्त

ऑलकार्गो समूह में शामिल होने से पहले वालासे ने वीबीएचसी वैल्यू होम्स प्राइवेट लिमिटेड में प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में काम किया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 29, 2024 | 1:51 PM IST

ऑलकार्गो समूह की कंपनी ट्रांसइंडिया रियल एस्टेट लिमिटेड (Transindia Real Estate) ने राम वालासे को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ट्रांसइंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर वालासे समूह की रियल एस्टेट शाखा की व्यवसाय वृद्धि और वित्तीय रणनीतियों का नेतृत्व करेंगे।

ऑलकार्गो समूह में शामिल होने से पहले वालासे ने वीबीएचसी वैल्यू होम्स प्राइवेट लिमिटेड में प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में काम किया है। बयान के मुताबिक, वालासे ट्रांसइंडिया रियल एस्टेट के प्रबंध निदेशक जतिन चोकशी के साथ सहयोग करेंगे।

चोकशी ने कहा, ‘‘ राम की नियुक्ति एक रणनीतिक कदम है जिसका मकसद ट्रांसइंडिया में हमारी रियल एस्टेट योजनाओं और परिचालन दक्षता को मजबूत करना है।’’

First Published : April 29, 2024 | 1:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)