घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को कहा कि वह स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV) की मांग में तेजी बरकरार रहने के बीच अपने SUV मॉडलों को लगातार अपग्रेड करने की योजना पर चल रही है। देश में SUV की बिक्री में बढ़ोतरी लगातार जारी है।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में SUV की हिस्सेदारी बढ़कर 60 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि SUV के कुछ सब-सेगमेंट में कंपनी को अग्रणी स्थान हासिल है और वह बाकी सब-सेगमेंट में भी अपनी स्थिति मजबूती करने की कोशिश में लगी हुई है।
चंद्रा ने कहा, ‘‘SUV सेगमेंट में हिस्सेदारी के लिए जबर्दस्त ‘जंग’ होने जा रही है। पहले तीन-चार स्थानों पर मौजूद कंपनियों के बीच कुछ हजार इकाइयों का ही फासला रहेगा। इनमें से एक समय कोई एक कंपनी टॉप पर होगी तो कुछ समय बाद कोई दूसरी कंपनी वहां पहुंच जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में किसी खास मॉडल पर ध्यान केंद्रित करना अधिक महत्वपूर्ण होता है। इसके अलावा यह भी देखना होता है कि वह मॉडल संभावित ग्राहकों के दो टॉप विकल्पों में शामिल हो।
Also read: कर्ज मुक्त होगी Tata Motors, JLR की बदौलत कर्ज में कटौती की योजना पटरी पर
चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स के नेक्सॉन एवं पंच मॉडल अपने सब-सेगमेंट में अगुवा हैं जबकि हैरियर एवं सफारी मॉडल अपने सेगमेंट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी दो नए SUV मॉडल- कर्व एवं सिएरा भी अगले दो साल में उतारने जा रही है। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स अपने SUV पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत करने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सभी चारों SUV मॉडलों के संदर्भ में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही हम अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने में भी लगे हुए हैं। इस तरह SUV सेगमेंट में हमारी ताकत आगे भी बहुत मजबूत रहने वाली है।’’ इसके साथ ही चंद्रा ने कहा कि हैरियर एवं सफारी मॉडल के अपग्रेड वर्जन को वैश्विक वाहन सुरक्षा मानक ‘ग्लोबल एनसीएपी’ से शीर्ष सुरक्षा रेटिंग हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि ये दोनों मॉडल भारत में सर्वाधिक सुरक्षा अंक पाने वाले SUV वाहन हैं।
ग्लोबल एनसीएपी ने एक अलग बयान में कहा कि टाटा सफारी एवं टाटा हैरियर SUV सेगमेंट के नए संस्करणों को उसने फाइव स्टार सुरक्षा रेटिंग दी है। उसने कहा कि यह भारत में निर्मित किसी भी कार को मिले सर्वाधिक सुरक्षा रेटिंग अंक हैं। वयस्क एवं बच्चों दोनों ही सवारियों के लिए ये मॉडल शीर्ष रेटिंग पाने में सफल रहे हैं।