टाइम वार्नर की इकाई टर्नर इंटरनेशनल इंडिया ने भारत में अपने एनीमेशन कारोबार की शुरुआत कर फिल्मोद्योग में प्रवेश की घोषणा की है।
टर्नर सहयोगी कंपनी वार्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर हॉलीवुड फिल्मों और चैनलों की शृंखला भी शुरू करेगी।भारत में टर्नर का यह कदम कंपनी के विकास परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। टर्नर एनीमेशन फिल्मों के विकास और निर्माण के क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए है।
कंपनी ने एक्शन टेलीविजन सीरीज को विस्तृत रूप देने की योजना बनाई है। भारत में बच्चों और परिवारों को ध्यान में रख कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जा रहा टर्नर का यह पहला उपक्रम होगा।
टर्नर ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम एशिया पैसीफिक के अध्यक्ष स्टीव मार्कोपोटो ने कहा, ‘हमारा मानना है कि हमारी क्रियाशीलता की संभावना में इजाफा हो रहा है और आज भारत में हमारी स्थिति मजबूत बनी हुई है। इन पहलों से इस रोमांचक बाजार में हमारी महत्वपूर्ण उपस्थिति को बढ़ावा मिलेगा।’
भारत में टर्नर का यह निवेश उस वक्त किया जा रहा है जब इसकी प्रमुख कंपनी टाइम वार्नर अपने अंतर्राष्ट्रीय कारोबार को विकसित करने के लिए भारतीय बाजार को प्राथमिकता दे रही है। मार्कोपोटो ने कहा, ‘मिडिटेक में हमारा ताजा निवेश और अल्वा ब्रदर्स के साथ हमारी हिन्दी जीईसी भागीदारी के साथ-साथ आज की घोषणाएं भारत में हमारी कंपनी के कारोबार में इजाफा को स्पष्ट करते हैं।’
दिसंबर 2007 में कंपनी ने हिन्दी एंटरटेनमेंट चैनल और अन्य भाषाओं के चैनलों को शुरू करने के उद्देश्य से प्रोडक्शन हाउस मिडिटेक की कंपनी अल्वा ब्रदर्स के साथ एक संयुक्त उपक्रम स्थापित किया था। इसके अलावा टर्नर की मिडिटेक में 29 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। मिडिटेक एक अलग प्रोडक्शन हाउस के तौर पर कार्य कर रही है।भारत में टर्नर नेटवर्क 18 के साथ अपने गठजोड़ के जरिये कार्टून नेटवर्क, पोगो, एचबीओ, सीएनएन चैनल चलाती है।