डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग मैचों की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने से सोनी टीवी चाहे खुश हो, पर दूसरे टेलीविजन चैनल इससे बुरी तरह परेशान हैं।
इसकी ताजा मिसाल स्टार प्लस है, जिसका नया क्विज शो ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं’ दर्शकों की बाट जोह रहा है। इस शो के मेजबान शाहरुख खान जो खुद को बिकने वाला नाम कहते हैं, भी दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं तो ऐसे में दूसरे टेलीविजन कार्यक्रमों का हाल कैसा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
यही वजह है कि स्टार प्लस को अपने इस क्विज कार्यक्रम को एक जून तक पुन: प्रसारित करना पड़ रहा है यानी पुरानी कड़ियां ही बार-बार दिखाई जा रही हैं। दिलचस्प है कि इसी दिन ट्वेंटी 20 लीग मैचों की आखिरी जंग मुकर्रर है।
यह अलग बात है कि स्टार प्लस ने सोनी के आईपीएल क्रिकेट प्रसारण को टक्कर देने के लिए ही प्राइम टाइम में इस कार्यक्रम को प्रसारित करना शुरू किया था। पर वह भूल बैठा था कि क्रिकेट को दीवानगी की हद तक चाहने वाले इस देश में उसके सामने कोई भी कार्यक्रम नहीं टिक सकता।
‘पांचवीं पास’ को अब तक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 8 से 9 बजे रात के बीच प्रसारित किया जाता रहा है। पर अब इसे सोमवार से बुधवार रात 11.30 से 12.30 के बीच दोबारा दिखाया जाएगा। रविवार को भी दिन में 1 से 4 बजे के बीच तीनों दिन के कार्यक्रम को एक साथ देखा जा सकता है।
कमजोर टेलीविजन रेटिंग (टीवीआर) की वजह से स्टार प्लस को अपने इस कार्यक्रम का पुन: प्रसारण करना पड़ रहा है। टैम मीडिया रिसर्च के अनुसार हिंदी भाषी क्षेत्रों में पांचवी पास के प्रसारण के पहले दो दिनों (25 और 26 अप्रैल) में कार्यक्रम की टीवीआर 4.61 और 3.66 थी।
जबकि, इन्हीं दो दिनों में पूरे देश में आईपीएल की टीवीआर 5 और 6 थी। इन दोनों कार्यक्रमों को दर्शकों का कितना प्यार मिला है इसकी वास्तविक तस्वीर जानने के लिए मीडिया जगत को दूसरे हफ्ते के टीवीआर के आंकड़ों का इंतजार है।
मीडिया एजेंसी के एक सूत्र ने बताया कि दो-तीन हफ्तों के आंकड़ों को देखकर अगर यह लगता है कि कार्यक्रम के टीवीआर में गिरावट जारी है तो विज्ञापन देने वाली एजेंसियां चैनल के साथ हुए करार पर नए सिरे से विचार करेंगी। हालांकि मीडिया विशेषज्ञों को इस बात की खुशी है कि पुन: प्रसारण से विज्ञापन देने वाली कंपनियों को फायदा ही मिलेगा।
विदेशी टेलीविजन कार्यक्रम आर यू स्माटर दैन ए फिफ्थ ग्रेडर की तर्ज पर बने इस कार्यक्रम के लिए स्टार प्लस ने बड़े बड़े प्रायोजकों को खींचा है, लेकिन फिलहाल सब बेकार लग रहा है।