Twitter Layoff : ट्विटर के नए मालिक एलोन मस्क ने एक बार फिर से बड़ी छंटनी की है। इस बार एलोन मस्क ने कंटेंट मॉडरेशन संभाल रही ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के साथ-साथ हेट स्पीच और हैरेसमेंट टीम में बड़ी कटौती की है। बता दें, इन टीमों में पहले से ही कर्मचारियों की कमी थी।
खबरों के अनुसार, शुक्रवार की रात कंपनी ने अपने डबलिन और सिंगापुर कार्यालयों के कम से कम एक दर्जन से ज्यादा लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इनमें ट्विटर के एशिया-प्रशांत क्षेत्र (साइट-इंट्रीगेटी) के प्रमुख नूर अजहर बिन अयोब और revenue policy के वरिष्ठ निदेशक एनालुइसा डोमिंग्वेज भी शामिल हैं।
इस छंटनी में ट्विटर की मिस इन्फॉर्मेशन पालिसी, ग्लोबल अपील और स्टेट मीडिया को संभालने वाली टीमों के कर्मचारियों को भी हटा दिया गया है।
ट्विटर की ट्रस्ट और सेफ्टी हेड एला इरविन ने टीमों के कई सदस्यों को निकले जाने की खबर की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया की ये छंटनी किन देशों की टीमों में की गईं हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि ट्विटर ने कंपनी के उन क्षेत्रों से पद को खत्म किया है जहां निरंतर समर्थन के बावजूद पर्याप्त “वॉल्यूम” नहीं ला पा रहे थे।
उन्होंने ये भी बताया कि ट्विटर ने अपने अपील डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई है। साथ ही, एशिया-प्रशांत क्षेत्र और ट्रस्ट एंड सेफ्टी के लिए रेवेनुए पालिसी को संभालने के लिए ट्विटर के पास हेड मौजूद रहेंगे।